उज्जैन: आज उज्जैन स्थित कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहर को बड़ी सौगात दी। उन्होंने कुल ₹155 करोड़ की लागत वाले आठ नए पुलों और दो नई सड़कों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
इस अवसर पर, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश का सर्वांगीण विकास उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि ये नई परियोजनाएं क्षेत्र के निवासियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होंगी, जिससे आवागमन सुगम होगा और विकास को गति मिलेगी। इन परियोजनाओं से उज्जैन की बुनियादी सुविधाओं में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है।