मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज शुक्रवार को दतिया में भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी श्रीमती संध्या राय के लिए रोड शो के जरिए जनता से वोट मांगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्थानीय किला चौक पर एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के साथ रोड शो के दौरान मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा एवं भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी श्रीमती संध्या राय सहित ग्वालियर चंबल अंचल के कई बड़े नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के रोड शो के दौरान दतिया की जनता ने भी उनका पलक पांवड़े बिछाकर भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया। पूरा दतिया नगर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया और जगह-जगह ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी करते हुए जनता ने भी अपनी खुशी का इजहार किया और मुख्यमंत्री को भाजपा के पक्ष में वोट देने की सहमति जताई। रोड शो करने के बाद मुख्यमंत्री बड़ी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां मंच संभालते ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए मध्य प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दतिया में कृषि पर आधारित और गारमेंट्स पर आधारित बड़े औद्योगिक कारखाने खोले जाने का ऐलान भी किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बेरोजगारी को दूर करने के लिए बड़े कारखाने की आवश्यकता को मंजूरी दी। इसके साथ ही उन्होंने वादा किया की जो भी प्रस्ताव दतिया के विकास को लेकर उनके पास लाया जाएगा वह उसे पूरा करेंगे। गरीब परिवारों के मुफ्त इलाज से लेकर आवास की सुविधा देने का भी उन्होंने वादा किया। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी परिवार पर तीखा प्रहार किया। जनसभा को पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला । कांग्रेस को झूठ बोलने वाली पार्टी बताते हुए उन्होंने जनता के सामने अपनी बात रखी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दतिया में भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी श्रीमती संध्या राय के लिए रोड शो


