मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में लोग अक्सर भुट्टा बेचकर अपनी आजीविका कमाते हैं।
उन्होंने लिखा, “यात्रा के दौरान एक बहन को भुट्टे का व्यवसाय करते देखा तो मैं वहां रुक गया और उन्हें प्रोत्साहित किया।” मुख्यमंत्री ने उस महिला और उनके बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई और उनका आशीर्वाद लिया।
इन पलों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “यह पल आनंद की अनुभूति से सराबोर था।” यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग मुख्यमंत्री के इस सहज और सरल स्वभाव की सराहना कर रहे हैं।