भारत में चीन के राजदूत शू फीहॉन्ग ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने लंबे समय तक मुक्त व्यापार का फायदा उठाया, लेकिन अब वह टैरिफ को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।फीहॉन्ग ने स्पष्ट रूप से कहा कि चीन, भारत पर लगाए गए इस 50% टैरिफ का कड़ा विरोध करता है।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसे समय में चुप रहना धमकाने वालों को और बढ़ावा देता है। इसी बात पर जोर देते हुए उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि चीन इस मुद्दे पर भारत के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।