रतलाम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम जिले के सैलाना स्थित करिया गाँव का दौरा किया और भारी बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुआयना किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर लिखा कि 75 प्रतिशत से अधिक बारिश के कारण किसानों की फसलें खराब हो गई हैं।
सीएम ने कहा, “संकट की इस घड़ी में हमारी सरकार पूरी मजबूती से अन्नदाताओं के साथ खड़ी है।” उन्होंने मौके पर मौजूद कलेक्टर को तत्काल सर्वे के निर्देश दिए, ताकि प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार हर संभव मदद करेगी।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने लिया किसानों के नुकसान का जायजा
रतलाम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रतलाम के सैलाना क्षेत्र के करिया गाँव में किसानों के खेतों का दौरा किया। उन्होंने देखा कि अत्यधिक बारिश के कारण फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर सीएम ने लिखा, “आज रतलाम जिले के सैलाना स्थित करिया गाँव में किसानों की खेतों में जाकर फसल को देखा। 75 प्रतिशत से अधिक बारिश होने से उनकी फसल बर्बाद हुई है।” उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द फसल क्षति का सर्वे कराएँ, ताकि प्रभावित किसानों को समय पर आर्थिक सहायता मिल सके।