उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अपने उज्जैन दौरे पर रहे, जहाँ उन्होंने शहर को कई विकास कार्यों की सौगातें दीं। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन से 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन ट्रेनों में भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा-पुणे एक्सप्रेस और जबलपुर-रायपुर ट्रेन शामिल हैं, जो प्रदेश के विभिन्न हिस्सों को महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ेंगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रेलवे से जुड़े एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी हिस्सा लिया। इसके अलावा, उन्होंने उज्जैन में कई महत्वपूर्ण ब्रिज और अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, जिससे शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।
अपने दौरे के दौरान, सीएम मोहन यादव नागझिरी स्थित एक स्थानीय कार्यक्रम में भी शामिल हुए, जहाँ उन्होंने बेस्ट लाइफ स्टाइल एप्रेल स्टोर का उद्घाटन किया। इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से मुख्यमंत्री ने उज्जैन के विकास के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।