Sunday, December 8, 2024
HomeBreaking Newsमध्य प्रदेश का पहला सीएम राइज स्कूल भवन प्रदेश को समर्पित

मध्य प्रदेश का पहला सीएम राइज स्कूल भवन प्रदेश को समर्पित

  • शिवराज ने ‘स्‍कूल चलें हम अभियान’ का किया शुभारंभ
  • विद्यार्थियों को साइकिल के लिए खातों में दिए जाएंगे ₹4,500 रुपये
  • 9 हजार सीएम राइज स्कूलों को और किया जाएगा निर्माण
  • शाजापुर जिले के गोलाना में हुआ राज्यस्तरीय आयोजन
  • मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान—
  • बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा गोलाना का सीएम राइज स्कूल
  • गुलाना का नाम बदलकर गोलाना कर दिया जाएगा
CM Shivraj sinjgh Chauhan with girl child

भोपाल। गोलाना में जो सीएम राइज स्कूल का मॉडल खड़ा किया है। वह अद्भुत है। मैं शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा मंत्री और उनकी टीम को बधाई देता हूं। आने वाले समय में पूरे प्रदेश में 9 हजार सीएम राइज स्कूल बनाए जाएंगे। उक्त बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहीं। सोमवार को वे शाजापुर जिले के गोलाना में प्रदेश के पहले नवनिर्मित प्रथम सीएम राइज स्कूल भवन का लोकार्पण कर रहे थे। इसके साथ् ही मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय ‘स्कूल चलें हम अभियान 2023’ का घंटी बजाकर शुभारंभ किया।

CM Rise School Gulana Shajapur

मुख्यमंत्री ने बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित किए। आपको बता दें कि पूर्ण रूप से निर्मित यह यह प्रदेश का पहला सीएम राइज स्कूल है। मुख्यमंत्री ने स्कूल के लोकार्पण के पश्चात स्कूल का अवलोकन भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने गोलाना में आमसभा को भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गुलाना का नाम बदलकर गोलाना किया जाएगा। गोलाना ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाया जाएगा। यहां पर 132 केवी का बिजली का उपकेन्द्र बना दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोलाना के सीएम राइज स्कूल को बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा। इस विद्यालय में बाबा साहेब की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने गोलाना के विकास के लिए और भी कई ऐलान किये। सीएम शिवराज ने कहा कि गोलाना में बायपास का काम भी स्वीकृत किया जाएगा। महिषासुर मर्दिनी मंदिर के विकास में आवश्यकता अनुसार काम किया जाएगा। कुमारिया खास में मनकामनेश्वर मंदिर का जीर्णोंउद्धार किया जाएगा।

साइकिल के लिए दिए जाएंगे ₹4,500
सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे बच्चों, मैं तुम्हारे सपनों को कभी मरने नहीं दूंगा, तुम ऊंचे आकाश में उड़ान भरो, इसके लिए मामा हर सुविधा तुम्हारे लिए उपलब्ध कराएगा। मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मेरे बेटा-बेटियों जो बच्चे दूसरे गांव स्कूल जाते हैं, उन्हें इस साल साइकिल नहीं दूंगा, अब ₹4,500 उनके खाते में डाले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100