- लाड़ली बहनों को देंगे ₹3000 महीने
- ग्वालियर को दी ₹777 करोड़ के विकास की सौगात
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में लाडली बहना सम्मेलन को किया संबोधित
ग्वालियर। मेरा संकल्प है कि मेरी बहनें गरीब नहीं रहेंगी, बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा।मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब 21 साल की बहनों को भी योजना का लाभ मिलेगा। यह योजना अभी 1 हजार रुपए से शुरू हुई है, धीरे-धीरे हम इसे बढ़ाते हुए 3 हजार रुपए तक ले जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ग्वालियर के मेला मैदान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में यह बातें कहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जयारोग्य चिकित्सालय के 1000 बिस्तर वाले नवीन भवन एवं गजराराजा मेडिकल कॉलेज में सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लोकार्पण समेत ₹777 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम में उपस्थित लाडली बहनों ने भैया मुख्यमंत्री को उपहार के रूप में कुर्ता भेंट किया।
विकास के पथ पर अग्रसर है मध्यप्रदेश : तोमर
कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण यह सभी कार मध्य प्रदेश की प्रगति का सूचक है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है।
शिवराज जी के प्रयासों से खुशहाल जीवन की ओर अग्रसर हो रही बहनें : सिंधिया
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर की लाड़ली बहनों के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि मुख्यमंत्री जी की सौगात से वे एक खुशहाल जीवन की ओर अग्रसर हो रही हैं। आज, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में नारी सशक्तिकरण का भव्य स्वरूप देखा।
साथ ही मुख्यमंत्री जी ने 777 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन कर, ग्वालियर के विकास को एक नई गति प्रदान की है।