भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गांधीसागर, मंदसौर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘सेवा पखवाड़ा’ की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर लिखा, “जनता की सेवा हमारा धर्म है। हमारी सरकार जनकल्याण और प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
“उन्होंने अधिकारियों को इस पखवाड़े के दौरान स्वच्छता अभियान, नागरिक सेवाओं को सुगम बनाने, ‘नमो पार्क’, ‘नमो वन’, और ‘नमो उपवन’ जैसे हरित उद्यानों का विकास करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, पर्यावरण संरक्षण और फसल क्षति का शीघ्र सर्वे कर किसानों को आर्थिक सहायता और बीमा राशि दिलाने के कार्यों को प्राथमिकता पर रखने के लिए कहा।
यह सेवा पखवाड़ा विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियों पर केंद्रित होगा, जिसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है।