गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश अब एक नया स्वरूप ले चुका है और कानून-व्यवस्था के मामले में एक मिसाल बन गया है। गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश का नाम सुनते ही लोगों के मन में डर का माहौल बन जाता था।
मुख्यमंत्री ने उस दौर को याद करते हुए कहा, “एक समय था जब उत्तर प्रदेश का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक डरावना दृश्य उभर आता था। स्थिति ऐसी थी कि होटल और धर्मशालाओं में भी कमरे नहीं मिलते थे, कोई किराये पर कमरा देना नहीं चाहता था।” उनका इशारा राज्य की पिछली कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति की ओर था, जब अपराध और अराजकता का बोलबाला माना जाता था।
हालांकि, योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार ने इस धारणा को बदल दिया है। उन्होंने कहा, “लेकिन आज, उसी उत्तर प्रदेश ने खुद को एक नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में प्रस्तुत किया है — एक ऐसा प्रदेश जो कानून-व्यवस्था की बेहतर मिसाल बन चुका है।” मुख्यमंत्री के इस बयान का उद्देश्य उनकी सरकार के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था में आए सुधारों और राज्य की बदलती छवि को रेखांकित करना था। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अब उत्तर प्रदेश निवेश और विकास के लिए एक सुरक्षित और अनुकूल स्थान बन गया है।