धारा 307 का आरोपी अक्षय बम को गिरफ्तार करवाने व पुलिस को सहयोग करने के लिए कांग्रेस ने 55 सदस्यीय निगरानी उड़न दस्ते का गठन किया। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं मप्र राजीव विकास केंन्द्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का भगोड़ा लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार एवं धारा 307 का आरोपी अक्षय कांति बम जिसने कांग्रेस पार्टी की पीठ पर छुरा घोपा,इस धोखेबाज,गद्दार को गिरफ्तार करवाने के लिए कांग्रेस द्वारा 55 सदस्यीय निगरानी उड़न दस्ते का गठन किया गया है। यादव ने कहा की यह उड़न दस्ता अपने-अपने क्षेत्रो मे धारा 307 का आरोपी अक्षय बम की निगरानी रखेगा और जहां कही भी दिखा तो या छुपा होगा तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर 0731-2522500 या संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को या फिर पुलिस कमिश्नर नम्बर,7049100306,उप-पुलिस कमिश्नर नम्बर 7049100411को जानकारी देकर गिरफ्तार करवाने मे सहयोग करेगा। यादव ने बताया है कि ज्ञात रहे की अक्षय बम पर कोर्ट के आदेश पर धारा 307 बढ़ाई गई थी,10 तारीख को अक्षय बम को कोर्ट में पेश होना था,मगर वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ,इंदौर में ही कई कार्यक्रमों में देखा गया,कोर्ट के आदेश पर वारंट निकलने के बाद भी 13 मई को मतदान वाले दिन विधानसभा-4 के सिंधी कॉलोनी मतदान केंद्रो पर घूमते हुए देखा गया,जिस पर पुलिस को जानकारी देने के लिये इंदौर सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी,इंदौर के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने उसका पीछा किया और पर वह वहां से भाग गया।यादव ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलकर अक्षय बम की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौपेगें।
बाइट – देवेंद्र सिंह यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष(इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी