कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को पहली बार उत्तर प्रदेश में रोड शो कर रही हैं. लेकिन इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया वर्ल्ड में अपनी दस्तक दी है.
उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा नाम से ट्विटर पर अपना ऑफिशियल अकाउंट बनाया है. प्रियंका गांधी का ट्विटर हैंडल @priyankagandhi नाम से है. हालांकि उन्होंने अभी तक कोई ट्वीट नहीं किया है लेकिन वो सात लोगों को फॉलो कर रही हैं.
प्रियंका गांधी जिन सात लोगों के अकाउंट को फॉलो कर रही हैं, उनके नाम हैं- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अहमद पटेल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट और अशोक गहलोत.

प्रियंका के ट्विटर पर आते ही सोमवार दोपहर पौने एक बजे तक 25,000 से ज्यादा लोग उनके फॉलोअर हो गए हैं. और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
बता दें कि प्रियंका चंद दिन पहले ही कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में आई हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय राहुल गांधी ने अध्यक्ष बीते 23 जनवरी को उन्हें पार्टी का महासचिव बनाया था. साथ ही उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का भी प्रभार सौंपा था.
इसके तहत प्रियंका पर आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश की 42 सीटों की जिम्मेदारी दी गई है.


