Thursday, September 19, 2024
HomeBreaking Newsकांग्रेस सरकार पैसों के लिए रोती थी, हम छाती ठोककर कर रहे-...

कांग्रेस सरकार पैसों के लिए रोती थी, हम छाती ठोककर कर रहे- पैसों की कमी नहीं है

  • जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गंज बासौदा और खुरई में की सभा
  • दिग्विजय सिंह और सनातन विरोधी पार्टियों पर शिवराज सिंह चौहान ने साधा निशाना
  • दिग्विजय सिंह वित्त विभाग के अधिकारियों को धमका रहे हैं : शिवराज
  • पैसों का रोना रोने वाले कमल नाथ कुर्सी से उतर गए थे : शिवराज
  • जनता के कल्याण के लिए कभी भी पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी : शिवराज
  • सोनिया मैडम आपका गठबंधन आग से खेल रहा, जनता जवाब देगी : शिवराज

गंज बासौदा/खुरई। कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह वित्त विभाग के अधिकारियों को धमका रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने अधिकारियों को धमकी देते हुए कहा है कि बोले पैसा कहां से आ रहा है। जब कमल नाथ सवा साल मुख्यमंत्री थे तो रोते ही रहते थे, मैं क्या करूं, मेरे पास पैसे ही नहीं हैं। कांग्रेस वालों तुम रोते थे, तुम कहते थे हमारे पास पैसे ही नहीं है, मामा कहता है छाती ठोक कर मेरे पास पैसों की कमी नहीं है। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को गंजबासौदा में कही। वे यहां जन आशीर्वाद यात्रा की सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के उस ट्वीट पर हमला बोला, जिसमें दिग्गी ने वित्त विभाग के अधिकारियों की कार्य प्रणालियों पर सवाल उठाए थे।
गंज बासौदा और खुरई में की सभाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को गंज बासौदा और खुरई पहुंचे, जहां उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने यहां जन सभा को भी संबोधित किया।
इसलिए कुर्सी से उतर गए : शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि ये काम तो बहुत आसान है, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ कर रोते रहो हम क्या करें पैसा ही नहीं है तो मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतर जाओ क्यों बैठो हो। जनता को सुविधा नहीं देते, इसलिए तो कुर्सी से उतर गए। सीएम शिवराज ने कहा कि जब कमल नाथ सवा साल मुख्यमंत्री थे तो रोते ही रहते थे, मैं क्या करूं, मेरे पास पैसे ही नहीं हैं। कांग्रेस वालों तुम रोते थे, तुम कहते थे हमारे पास पैसे ही नहीं है, मामा कहता है छाती ठोक कर मेरे पास पैसों की कमी नहीं है।
आग से खेल रहा इंडी गठबंधन : सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुरई में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैडम सोनिया गांधी जी, आपका गठबंधन आग से ना खेले। हम ‘सर्वधर्म समभाव’ वाले लोग हैं। ये इंडी गठबंधन वाले, कह रहे हैं मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन ये क्या कह रहे हैं कि सनातन धर्म डेंगू मलेरिया है इसको खत्म कर देना चाहिए। ये इनका गठबंधन बोल रहा है। शिवराज ने कहा कि मैडम सोनिया गांधी जी जवाब दो, लोग कह रहे हैं डेंगू और मलेरिया है। कब तक सनातन धर्म का अपमान करवाओगी? मैडम सोनिया गांधी जी, आपका गठबंधन आग से ना खेले। हम “सर्वधर्म समभाव” वाले लोग हैं। हम सब धर्म का आदर करते हैं लेकिन सनातन धर्म को तुम खत्म करोगी। शक, कुषाण, मुगल आए लेकिन कोई सनातन धर्म को समाप्त नहीं कर पाया। सनातन धर्म का न आदि है और ना ही अंत है; यह अनंत है, हमेशा रहने वाला है। उसको कोई ताकत समाप्त नहीं कर सकती। शिवराज ने कहा कि जनता जरूर तुम्हें समाप्त कर देगी राजनीतिक रूप से क्योंकि तुम हमारी आस्था का अपमान कर रहे हो।
दिग्विजय ने उठाये थे यह सवाल
आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने ट्ववीट किया है कि मध्य प्रदेश सरकार के वित्त विभाग के अधिकारियों को प्रदेश के आर्थिक हालात को देखते हुए सचेत रहने की आवश्यकता है। भाजपा के चुनावी एजेंडा को पूरा करने के लिए वित्त विभाग के आला अधिकारी आंकड़ों की बाजीगरी कर प्रदेश की पहले से डगमगाई वित्तीय हालत को और हानि पहुंचा रहे हैं। वित्त विभाग द्वारा 137 योजनाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, वहीं, अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं में भी बजट को अघोषित तौर पर रोककर भाजपा के चुनावी एजेंडे में सरकार का पैसा डायवर्ट किया जा रहा है। इस तरह वित्त विभाग के आला अधिकारियों कई महत्वपूर्ण खर्चे को वर्तमान के लिए टालकर भविष्य के लिए बड़ी देनदारी खड़ी कर रहे है। दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा है कि मुझे सूचना मिली है इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निचले अधिकारियों पर मनमाफिक नोटशीट लिखने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। मुझे सूचना है कि कई विभागों की कई निधियां जो वित्त विभाग के पास संधारित है उसमें से अघोषित तौर पर वित्त विभाग द्वारा सरकार के चुनावी एजेंडे हेतु पैसा खर्च कर दिया गया है जिसके कारण प्रदेश का वास्तविक ऋण वित्त विभाग द्वारा दिखाए गए आंकड़े से कहीं ज्यादा है। मैं गड़बड़ करने वाले अधिकारीयों को चेतावनी देना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद इन कार्यकलापों की सघन जांच कराई जाएगी और गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वो किसी भी वरिष्ठता के क्यों ना हो?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member