MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह के करीबी ग्वालियर जिला कांग्रेस के कार्यकारी शहर अध्यक्ष ओर एडवोकेट अमर सिंह माहौर सुसाइड मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।आपको बता दें कि जमीन की नोटरी के एक मामले FIR होने से 3 महीने से माहौर डिप्रेशन में थे। जहां कांग्रेस नेता ने गुरुवार को अपने घर मे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था।
माधौगंज थाना क्षेत्र की पानपत्ते की गोठ में किराए के मकान में रहने वाले एडवोकेट (नोटरी)ओर ग्वालियर जिला कांग्रेस के कार्यकारी शहर अध्यक्ष अमर सिंह माहौर ने गुरुवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। ओर पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार देर रात ही उनका अंतिम संस्कार किया गया जहां उनकी बेटी और दामाद ने लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में उन्हे मुखाग्नि दी…गौरतलब है कि जमीन की नोटरी के एक मामले में गलत दस्तावेज को लेकर अमर सिंह के खिलाफ एक FIR होने से वह तीन महीने से डिप्रेशन में थे..
26 नवंबर को न्यायालय के आदेश पर पद्मपुर खेरिया के रहने वाले धारा सिंह की शिकायत पर प्रॉपर्टी डीलर संदीप सिंह चौहान ओर अमर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी.. संदीप ने करीब 7 बीघा जमीन के नामांकन आदि के दस्तावेज नोटरी अमर सिंह माहौर के माध्यम से तैयार कराए थे। जबकि धारा सिंह का कहना था कि दस्तावेज फर्जी थे.. इस मामले में हाईकोर्ट से बीते दिनों 1 लाख रुपए की अग्रिम जमानत अमर सिंह को सशर्त मिली थी.. फिलहाल पुलिस ने ने सुसाइड के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बाइट-अशोक सिंह जादौन,सीएसपी,ग्वालियर