पटना में आज कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन हो रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य प्रमुख नेताओं के साथ मिलकर इस यात्रा का समापन करेंगे।
यह मार्च सुबह 11 बजे गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा से शुरू होगा और बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर समाप्त होगा। इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के कई प्रमुख नेता शामिल होंगे।
इनमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, पूर्व क्रिकेटर और तृणमूल कांग्रेस के नेता यूसुफ पठान, और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। यह आयोजन इंडिया गठबंधन की एकजुटता और आगामी चुनावों से पहले अपनी ताकत दिखाने का एक प्रयास है।