रीवा में कांग्रेस द्वारा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था और संजय गांधी अस्पताल की अव्यवस्थाओं समेत, संजय गांधी अस्पताल में मरीजों के परिजनों के साथ हो रही मारपीट की घटनाओं को लेकर। मंगलवार को संजय गांधी अस्पताल परिसर में मौजूद हनुमान मंदिर में मौन व्रत किया। इसके अलावा किसी अधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपने की बजाय हनुमान मंदिर में हनुमान जी के नाम पर ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस ने अपने अनोखे ज्ञापन पत्र में लिखा कि परम पूजनीय बजरंगबली जी, संजय गांधी अस्पताल परिसर रीवा मध्य प्रदेश, रीवा की जनता के रक्षा करने हेतु ज्ञापन पत्र। फिर भगवान हनुमान के नाम दिए गए अनोखे ज्ञापन में कांग्रेस ने आगे लिखा कि निवेदन है कि। प्रदेश में बिगड़ी हुई स्वास्थ्य व्यवस्था व रीवा जिले में संजय गांधी अस्पताल समेत जिला अस्पताल व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में व्यापक गड़बड़ियां हो रही हैं। भ्रष्टाचार के चलते अमानक दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। मशीन उपलब्ध होने के बावजूद निजी पैथोलॉजी और जांच केंद्रों और दलाल की दुकानों में परीक्षण के लिए भेजकर मरीजों से पैसे ठगे जा रहे हैं। इसके अलावा संजय गांधी अस्पताल में अवैध वसूली और मरीजों के परिजनों से मारपीट की जा रही है। जिसे तत्काल बंद करवाने की जरूरत है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंवर सिंह ने कहा कि रीवा की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। यहां कभी मरीज के साथ मारपीट की जाती है तो कभी उनके परिजनों से मारपीट की जाती है। बेहतर इलाज तो मिलता नहीं उल्टा मारपीट ही मिलती है। स्वास्थ्य के नाम पर आने वाले लाखों करोड़ों रुपए का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। उल्टा अस्पताल के डॉक्टर ही कह रहे हैं कि अमानक दवाइयों की सप्लाई हो रही है। मरीज कैसे स्वस्थ्य होगा। प्रसूता महिलाओं को ऐसा इंजेक्शन लगा दिया जाता है कि कई दिन तक होश नहीं आता। उन्होंने आगे कहा कि हम इस मामले में अधिकारियों को ज्ञापन देकर पूरी तरह से थक चुके हैं। इसलिए अब अस्पताल परिसर में मौजूद भगवान बजरंगबली को ज्ञापन सौंप रहे हैं। क्योंकि हमें विश्वास है कि अब वही कुछ न्याय कर सकते हैं।
बाइट: कुंवर सिंह, कांग्रेस नेता