अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत को एक पुराने मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने एक बुजुर्ग महिला पर की गई विवादित सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े मानहानि केस का ट्रायल फिर से शुरू करने का आदेश दिया है।
यह मामला 2021 का है, जब कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान एक बुजुर्ग महिला, महिंदर कौर, को लेकर एक पोस्ट साझा की थी। उस पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि यह महिला 100 रुपये लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई थी। इसके बाद महिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ बठिंडा कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
यह केस पिछले तीन साल से रुका हुआ था, लेकिन अब हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद इस मामले की सुनवाई दोबारा शुरू होगी। यह कंगना के लिए एक कानूनी चुनौती है और उन्हें अब इस मामले में अदालत के सामने अपनी बात रखनी होगी।