जबलपुर। मंत्री सारंग ने ली खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक..मंत्री सारंग ने वर्तमान गतिविधियों की जानकारी लेकर अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश…खेलो बढ़ो अभियान के अंतर्गत युवाओं को खेल मैदानों की ओर आकर्षित करने पर करें कार्य…मंत्री सारंगअभियान के तहत खेल अधोसंरचनाओं में भ्रमण के माध्यम से युवाओं को खेल इंफ्रा से करवाए रूबरू…-
मंत्री सारंगजिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का करें आयोजन, पारंपरिक खेलों को भी दें बढ़ावा- मंत्री सारंगविधायक ट्रॉफी को फिर से शुरू करने के दिये निर्देश…प्रदेश के सभी खेल इंफ्रास्ट्रक्चर में एक-एक युवा भवन का निर्माण किया जाएगा…युवा भवन में खिलाड़ियों को खेलों के साथ-साथ अन्य संस्कारों का भी मिलेगा ज्ञान..हर विधानसभा क्षेत्र में एक खेल परिसर होगा – श्री सारंग