Sunday, October 6, 2024
HomeBreaking Newsएमपी में कोरोना कंट्रोल की कमान सीनियर आईएएस अफसरों को

एमपी में कोरोना कंट्रोल की कमान सीनियर आईएएस अफसरों को

चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह बैंस संभालेंगे क्रिटिकल जिलों की जिम्मेदारी

भोपाल। मध्यप्रदेश के 23 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलनेे को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब आला आईएएस अफसरों को इन जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है। चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह बैंस सबसे क्रिटिकल इंदौर, भोपाल और उज्जैन जिलों के प्रभारी बनाए गए हैं। बाकी जिलों की कमान 10 IAS अफसरों को मिली है।

इन अफसरों को मिली जिम्मेदारी

  • इकबाल सिंह बैंस :- इंदौर, भोपाल तथा उज्जैन
  • मनु श्रीवास्तव :- श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया तथा ग्वालियर
  • नीरज मंडलोई :- बैतूल, होंशगाबाद, हरदा, तथा सीहोर
  • रश्मि अरूण शमी :- रतलाम, शाजापुर, आगर, मदसौर तथा नीमच
  • दीपाली रस्तोगी :- धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन, बडवानी तथा बुरहानपुर
  • नितेश व्यास :- सागर, दमोह, पन्ना ,छतरपुर टीकमगढ तथा निवाड़ी
  • डी.पी. आहूजा :- जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, खंडवा तथा छिंदवाड़ा
  • मुकेश गुप्ता :- सिवनी, मंडला, डिंडौरी तथा बालाघाट
  • पवन शर्मा :- देवास, रींवा, सिंगरौली, सीधी तथा सतना
  • कवीन्द्र कियावत :- गुना, अशोकनगर, उमरिया, शहडोल तथा अनूपपुर
  • बी.चंदशेखर :- रायसेन, राजगढ,विदिशा तथा ‍शिवपुरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100