
Coronavirus Lockdown: भारत में बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या
Coronavirus Covid-19 Live Update:देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12,759 हो गई है. इनमें से 826 लोगों में संक्रमण का पता गुरुवार को चला. इनमें से कोरोना वायरस के एक्टिव केस 10,824 हैं. देश में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 1,515 लोग मुक्त हुए हैं जिसमें से 171 गुरुवार को स्वस्थ हो गए. भारत में कोरोना वायरस से अब तक 420 लोगों की मौत हुई हैं जिसमें से 28 मौतें गुरुवार को हुईं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार पार कर गया है. इनमें से 2 हजार से ज्यादा मामले सिर्फ मुंबई के हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में गुरुवार को 107 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. इसके बाद यह आंकड़ा 2043 पहुंच गया. इस बीच दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1649 पहुंच गई है. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 62 नए मामले सामने आए और इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में मौत का आंकड़ा बढ़कर 38 हो गया है. दिल्ली में कोरोना से 51 लोग ठीक भी हुए हैं.
Covid-19 (Coronavirus) Live Update in Hindi:-
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के वास्ते निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) की आपूर्ति में तेजी लाने के लिए अपनी परीक्षण केंद्र ग्वालियर से राष्ट्रीय राजधानी में स्थानांतरित कर दी है.
पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी कर्फ्यू के कारण होने वाले राजस्व हानि के मद्देनजर गुरुवार को अपने कर्मचारियों से वेतन में स्वैच्छिक कटौती करने का आग्रह किया.
महाराष्ट्र के परभणी जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया. पुणे से पैदल चलकर जिले में आया एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.
Source link


