Thursday, July 3, 2025
HomeThe WorldCoronavirus: Death toll in Spain decreased | Coronavirus: स्पेन से आई राहत...

Coronavirus: Death toll in Spain decreased | Coronavirus: स्पेन से आई राहत की खबर, महामारी से मरने वालों की संख्या में आई गिरावट

मैड्रिड: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है. इस बीच स्पेन से राहत की खबर सामने आई है. स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमण और इसके कारण होने वाली मौतों में दो दिन की तेजी के बाद फिर से गिरावट आई है.

उन्होंने बताया कि गुरुवार को इस बीमारी के कारण 683 लोगों की मौत हुई है और मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 15,283 हो गई. बुधवार को 757 लोगों की मौत होने की खबर थी. स्पेन इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. इस बीच ऐसी अटकलें बढ़ती जा रही हैं कि अधिकारी मृतकों की संख्या के बारे में वास्तविक जानकारी नहीं दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- कोरोना से निपटने के लिए मोदी सरकार ने बनाया मेगा प्लान, राज्यों को जारी किया इमर्जेंसी फंड

मैड्रिड क्षेत्र के अधिकारियों ने बुधवार को स्वीकार किया था कि वृद्धाश्रमों में मृतकों की संख्या पांच गुना अधिक हो सकती है. इस बीच संक्रमण के नए मामलों में भी गुरुवार को कमी दर्ज की गई और कुल संख्या 1,52,446 हो गई. 

ये भी देखें-

बता दें कि पिछले गुरुवार को कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 950 तक जा पहुंचा था. फिर लगातार चार दिन तक गिरावट दर्ज की गई लेकिन मंगलवार को अचानक मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बुधवार को मौतों और संक्रमण के नए मामलों में इजाफा देखा गया. ताजा आंकड़े जारी होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री सल्वाडोर इल्ला ने कहा, “हमने वायरस के प्रसार में गिरावट को समेकित किया है.” (इनपुट:भाषा)




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100