
कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 74,32,680 हो गए हैं.
Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 74 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 65 लाख से अधिक हो गई है. इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 87.78 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों के अनुसार कोविड-19 के 62,212 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 74,32,680 हो गए हैं वहीं संक्रमण से 837 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,12,998 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि डेढ़ माह में पहली बार उपचाराधीन लोगों की संख्या आठ लाख के नीचे आई है. वहीं लगातार नौवें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या नौ लाख से कम रही है. देश में 7,95,087 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.70 प्रतिशत है वहीं 65,24,595 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. संक्रमण से मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत हो गई है.
Coronavirus Updates in Hindi:
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और व्यक्तियों की मौत हो जाने से शनिवार को राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 990 हो गई. वहीं राज्य में संक्रमण के 1,173 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,03,060 हो गयी.
छत्तीसगढ़ में और 2515 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2515 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,58,502 हो गई है.
दिल्ली में कोरोना वायरस से 35 और लोगों की मौत
दिल्ली में कोविड-19 से शनिवार को 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,981 पहुंच गई जबकि इस महामारी के 3,259 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3.27 लाख से अधिक हो गई है.
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,295 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,83,486 पहुंच गया जबकि 57 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,586 हो गई.
Source link


