Thursday, July 3, 2025
HomeNationCoronavirus Lockdown Delhi Keshopur Mandi rules for buyers and sellers Covid 19

Coronavirus Lockdown Delhi Keshopur Mandi rules for buyers and sellers Covid 19

Coronavirus Lockdown: दिल्ली की केशोपुर मंडी के लिए बनाए गए ये नियम, जानिए कब से कब तक होगी खरीदारी?

Delhi Lockdown: केशोपुर मंडी के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

खास बातें

  • केशोपुर मंडी में बिक्री-खरीदारी को बनाए नियम
  • पश्चिमी जिले की सबसे बड़ी मंडी है केशोपुर मंडी
  • दिल्ली में भी तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

नई दिल्ली:

देश के सभी राज्यों से कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं. राजधानी दिल्ली (Delhi COVID-19) में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली में कोरोना के 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. 30 से ज्यादा इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. पश्चिमी जिले की केशोपुर फल-सब्जी मंडी जिले की सबसे बड़ी मंडी है. मंडी में बिक्री और खरीद के लिए अब नए नियम बनाए गए हैं. साथ ही एहतियातन काफी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

नए नियमों के अनुसार, केशोपुर मंडी में सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक आढ़ती किसानों व अन्य कारोबारियों से फल व सब्जियां खरीद सकेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक ग्राहक फल व सब्जियां खरीद सकेंगे. तय समय के बाद कमर्शियल वाहन मंडी के पास खड़े नहीं हो पाएंगे. हर रोज स्थानीय पुलिस की एक प्लाटून के साथ दो इंस्पेक्टर और एक सुरक्षा कंपनी मंडी परिसर में तैनात रहेगी. प्रशासन ने नगर निगम से गुजारिश की है कि आवारा पशुओं को मंडी परिसर से दूर रखा जाए. हफ्ते में दो दिन मंडी को सैनिटाइज करने के लिए बंद रखा जाएगा.

Coronavirus Lockdown: महिला राजनयिक ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, रोकने पर पुलिस वालों से बोलीं- तुम मेरा कुछ नहीं कर सकते

मंडी परिसर में दाखिल होते ही वेंडर्स और खरीदारों की पहचान की जाएगी. खरीदारी की सभी जगहों को चिन्हित कर दिया गया है. इसके लिए बैनर व पोस्टर भी लगाए गए हैं. समय-समय पर अनाउंसमेंट करके भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. निर्देशों का सही से पालन हो सके, इसके लिए APMC के वॉलंटियर्स भी मंडी परिसर में तैनात रहेंगे. 20 सिविल डिफेंस कर्मी भी लोगों की मदद करेंगे और व्यवस्था पर नजर रखेंगे. किसी भी वाहन को बगैर वैध एंट्री पास के अंदर आने की अनुमति नहीं मिलेगी. APMC के चेयरमैन ने लोगों से मंडी में खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की अपील की है. प्रशासन ने नियम-कायदों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

VIDEO: निजामुद्दीन मरकज से करीब 9 हजार लोगों के संक्रमित होने का खतरा : केंद्र


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100