कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व के कई देशों सहित भारत में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. (File Photo)
वॉलंटियर्स (Volunteers)) की सेवाभावना को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने भी सराहा है.
मालूम हो कि कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व के कई देशों सहित भारत में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों का राहत पहुंचाने के मकसद से बड़ी संख्या में वॉलंटियर्स की जरूरत के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से स्व-स्फूर्त रूप से आगे आने और अपनी सहमति देने की अपील की थी. अब स्वैच्छिक रूप से 4750 लोगों ने अपनी सहमति स्वास्थ्य विभाग को दे दी है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सभी वॉलंटियर्स की सेवाभावना की सराहना करते हुए कहा है कि आप सब ने संकट की इस घड़ी में स्व-स्फूर्त रूप से सहयोग देने की सहमति देकर हम सबका मनोबल बढ़ाया है.
ये करेंगे मददमालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग ने बीते दिनों चिकित्सकीय विशेषज्ञ, चिकित्सक, आयुष, पैरामेडिकल स्टाफ, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े परामर्शदाता, स्वयं सेवी संगठन अथवा गैर चिकित्सकीय क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ताओं से स्वैच्छिक रूप से सहायता की अपील की थी और वॉलिटिंयर्स से सहमति प्राप्त करने के लिए जारी मोबाइल नम्बर 96910-90000 और 79873-67089 सार्वजनिक रूप से जारी किया था.
विभाग की इस अपील को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं ट्रस्ट से जुड़े 801 लोगों ने, 200 आयुष चिकित्सकों ने, 224 मेडिकल चिकित्सकों ने, 360 नर्स ने, 234 पैरामेडिकल ने, फर्मास्यिूटिकल क्षेत्र से जुड़े 206 लोगों ने, 17 फिजियोथेरेपिस्ट ने, 1167 व्यवासायियों एवं स्व-रोजगारियों ने तथा तकनीकी एवं नॉन तकनीकी क्षेत्र से जुड़े 500 वॉलंटियर्स ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वैच्छिक रूप से सहयोग की सहमति दी है.
ये भी पढ़ें:
COVID-19: कोरबा में लंदन से लौटा युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 8
COVID-19: सामने आया बिलासपुर पुलिस का ‘अलग’ चेहरा, नए अंदाज में कर रहे जागरूक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 31, 2020, 8:37 AM IST


