Friday, March 29, 2024
HomeBreaking NewsCovid-19 के नाम पर बड़ा घोटाला..जाने क्या है मामला...

Covid-19 के नाम पर बड़ा घोटाला..जाने क्या है मामला…

ललितपुर,सागर । रविवार को मध्य प्रदेश प्रशासन ने 5 ट्रक गेहूं बरामद किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कई ट्रकों पर कोविड 19 आपूर्ति रसद ललितपुर लिखा हुआ है। यानी कि यह गेहूं कोविड 19 में लोगों को खाद्य सामान की आपूर्ति होती रहे, कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इसलिए प्रशासन ने ट्रकों को पास जारी किये है, लेकिन इसका फायदा उठाकर यह ट्रक मालिक इस महामारी के समय भी अपना फायदा उठाने से नहीं चूक रहे हैं। मध्य प्रदेश की मंडी सागर जिले के सिहोरा में आज सुबह-सुबह सीहोरा के एक वेयरहाउस पर पांच ट्रक गेहूं पहुंचा, इनमें से कुछ ट्रकों पर 19 रसद आपूर्ति ललितपुर के पर्चे चिपके हुए हैं। यह सभी ट्रक सिहोरा के एक वेयरहाउस में पहुंचते हैं जहां से क्षेत्र के ट्रैक्टर बुलाकर इन गेहूं को किसान का गेहूं बनाकर मंडी पहुंचा दिया जाता है। जैसे ही आज सागर प्रशासन को यह खबर मिली, तत्काल सागर का जिला प्रशासन हरकत में आया और बेयर हाउस पर मारा छापा तब तक दो ट्रक खाली होकर ट्रैक्टर में भरकर गेहूं मंडी जा चुका था और तीन ट्रक भरे हुए मौके पर पाए गए। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सागर के संजय सिंह ने सभी पांच और ट्रक और तीनों ट्रैक्टर को जप्त कर राहतगढ़ थाने में खड़ा करवा कर पुलिस को एफ.आई.आर. सौंप दी है। मौके पर ट्रकों की कोई ड्राइवर नहीं मिले पकड़े गए ट्रकों में से कुछ ट्रकों पर सभापति उप जिला अधिकारी महरौनी के आदेश का पर्चा तथा कृषि उत्पादन मंडी समिति सचिव महरौनी द्वारा ट्रकों को 10 और 11 मई को मडावरा से ललितपुर तक मटर ले जाने का पास निर्गत किया था अब मटर खाली करने के बाद इन ट्रकों ने ललितपुर से गेहूं भरकर मध्य प्रदेश की मंडियों में पटकना चालू कर दिया, क्योंकि वैश्विक महामारी के चलते कोविड का पास लगा होने के बाद ज्यादा छानबीन नहीं की जाती है। वेयरहाउस के चौकीदार कि यदि माने तो उसका कहना है कि यह सिलसिला पिछले 15 दिनों से चल रहा है। कभी रोज कभी एक दिन छोड़कर ट्रकों से गेहूं आता है यहां से ट्रैक्टर में किसान का गेहूं बनाकर मंडी भेज दिया जाता है। ललितपुर के तेजतर्रार जिलाधिकारी जो कार्यवाही करने में किसी भी हद तक जाते हैं उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह इस पूरे मामले की जानकारी करें। कैसे गल्ला उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश की सीमा पार कर जाता है और ऐसे समय में जब की सीमाओं पर भारी सख्ती बरती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS