कॉलोनी में जांच करते लोग.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब कॉलोनियों में भी लोगों ने कमान संभाल ली है.
रायपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार में भी यह नजारा दिखाई दे रहा है, जहां कॉलोनी के दोनों ओर से बैरिकेडिंग कर बेवजह घूमने वालों को रोका जा रहा है और मास्क पहनने की समझाइश दी जा रही है. कॉलोनी में एसपीओ बनाए गए प्रदीप चौधरी का कहना है कि हमारी कॉलोनी डेढ़ किलोमीटर में फैली हुई कॉलोनी है. जहां 15 सौ से अधिक मकान है और बड़ी संख्या में लोग कॉलोनी में घरों से बाहर निकल रहे हैं.
दे रहे समझाइस
प्रदीप बताते हैं कि कॉलोनी में बहुत सारे लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है, जिसे रोकने के लिए इस तरह से लोगों को समझाइश भी दी जा रही है. साथ ही कॉलोनी में बाहर के लोग प्रवेश न कर सके उसके लिए वेरी कटिंग करके पूछा जा रहा है जो लोग कॉलोनी के हैं. उनको जाने दिया जा रहा है बाहरी लोगों को आने से रोका जा रहा है. कॉलोनी के ही स्थानीय निवासी दीपक कुमार का कहना है कि इस तरह के प्रयास से ही कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है यही कारण है कि टीम बनाकर अलग-अलग समय पर बैरी कटिंग में स्थानीय जन अपना समय दे रहे हैं.ये भी पढ़ें:
Lockdown 2.0: जानिए- कोरोना से जंग में की गई सख्ती से छत्तीसगढ़ को मिली कितनी ढील?
छत्तीसगढ़: बस्तर में सुरक्षा बल के जवानों की ‘पैनिक फायरिंग’ में मारे जा रहे आदिवासी?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 6:45 AM IST


