यूक्रेन की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स ने वापसी की गुहार लगाई है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 100 से ज्यादा मेडिकल स्टूडेंट्स यूक्रेन में पढ़ाई के लिए गए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण (Covid-19) की दहशत के बीच वे वहां फंस गए हैं.
यूक्रेन में पढ़ाई कर रही छत्तीसगढ़ के भिलाई की छात्रा वेरोनिका शिवपुरे ने न्यूज 18 को बताया कि हमें इस स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है. यहां हम 300 से अधिक छात्र हैं, जिनमें से 100 से 120 छात्र छत्तीसगढ़ से हैं. इनका कहना है कि यूक्रेन के यूनिविर्सिटी के जिस सरकारी हॉस्टल में ये लोग रहते हैं, वहां हर मंजिल में 1 सामान्य वाशरूम और 1 सामान्य रसोईघर है. सोशल डिस्टेंसिंग जैसा कुछ भी नहीं है. यहां संक्रमण का खतरा है. हमने अपने दूतावास से संपर्क किया है, लेकिन वे हमें जवाब नहीं दे रहे हैं.
मंत्री बोले- वापसी का प्रयास चल रहा
यूक्रेन से छात्रों की वापसी की गुहार लगाने के संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री अमरजीत भगत ने न्यूज 18 से चर्चा की. मंत्री भगत ने कहा कि कजाकिस्तान में छात्रों के फंसे होने की जानकारी मिली थी, उनकी वापसी के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रधानमंत्री और विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा गया है. यूक्रेन के विद्यार्थियों का भी डेटा जुटाया जा रहा है. इनकी वापसी का प्रयास भी किया जाएगा. इसके लिए विदेश मंत्रालय से पत्राचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
पत्तों का मास्क पहनने की खबर कवर करने वाले पत्रकार और जरूरतमंदों को राशन देने वाले MLA के खिलाफ FIR दर्ज
CORONA: सीएम भूपेश बघेल का निर्देश, लॉकडाउन में FCI भी बेचेगा गेहूं, तय की गई ये कीमत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 29, 2020, 6:27 PM IST


