केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Health Minister of India) ने ट्वीट कर वीडियो साझा किया.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने देशभर के मेडिकल व नर्स स्टाफ को सैल्यूट किया है.
केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अद्भुत ! इस मासूम की मां कोरोना पॉजिटिव है. इंसानियत को जिंदा रखते हुए एम्स रायपुर की ये दो नर्स अपनी गोदी में एक मां की भांति इस बच्ची की देखभाल कर रही हैं, उसे दूध पिला रही हैं. देश भर के नर्स स्टाफ, मेडिकल स्टाफ को सैल्यूट.
अद्भुत ! इस मासूम की माँ #CoronaPositive है।इंसानियत को जिंदा रखते हुए @aiims_rpr की ये दो #nurse अपनी गोदी में एक माँ की भाँति इस बच्ची की देखभाल कर रही हैं,उसे दूध पिला रही हैं।देश भर के #nursingstaff #medicalstaff को #Salute
राष्ट्र सेवा सर्वोपरि !#salutecoronawarriors pic.twitter.com/Wmviy6mcBt
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 15, 2020
कटघोरा में संक्रमित पाई गई थी मासूम की मां
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का कटघोरा इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां से बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं. यहां का एक पूरा परिवार कोरोना (Coronavirus) की चपेट में है. एक के बाद एक पांच लोग कोरोना (COVID-19) पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें दो महिलाएं भी पॉजिटिव पाई गई हैं. इन महिलाओं की छोटी बच्चियां हैं. कोरोना पीड़ित होने की वजह से बच्चियों की मां उन्हें चाहकर भी अपना दूध नहीं पिला पा रही हैं. जबकि पूरे परिवार के संक्रमित होने के कारण बच्चों की देखरेख के लिए कोई भी मौजूद नहीं है. ऐसे में बच्चियों की देखभाल के लिए अस्पताल प्रबंधन सामने आया है और एम्स अस्पताल की नर्स दुधमुंही बच्चियों के लिए मां का फर्ज अदा कर रही हैं. कोरोना पॉजिटिव पाई गई दोनों महिलाओं की दो छोटी बच्चियां हैं जिसमें से एक 22 महीने की और दूसरी तीन महीने की है. जब महिला को रायपुर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया तब महिला अपने दोनों बच्चियों को भी साथ लेकर आई थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों बच्चियों का भी कोरोना टेस्ट करवाया. इन बच्चियों की पहली टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें:
मां का फर्ज भी अदा कर रही हैं नर्स, COVID-19 पॉजिटिव महिलाओं की बच्चियों को पिला रहीं दूध
लॉकडाउन 2.0: बिजली बिल ने बढ़ाई चिंता, किसी को नहीं मिला सरकार की इस योजना का लाभ
लॉकडाउन 2.0: ‘एक वक्त का खाना अपने पैसों से और एक वक्त भूखे रहना पड़ता था’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 9:30 AM IST


