लॉकडाउन की निगरानी के लिए पुलिस ने ड्रोन का लिया सहारा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Coronavirus के संक्रमण को रोकने के लिए पूरा प्रदेश Lockdown है. अब िनिगरानी बढ़ाने के लिए रायपुर के चौक-चौराहों पर 300 कैमरे लगाने का फैसला किया गया है.
प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने एक और निर्देश जारी किया है. इसके तहत प्रदेश में सभी पेट्रोल पंप के खुलने की अवधि 2 घंटे और कम कर दी गई है. लॉक डाउन के दौरान अब दोपहर 2 बजे तक ही पेट्रोल पंप खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं. पहले यह सीमा सुबह 9 से शाम 4 बजे तक थी. अब इसे सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक कर दिया गया है. इसके अलावा अनावश्यक पेट्रोल या डीजल देने से भी मना किया गया है.
छत्तीसगढ़ में सात पॉजिटिव केस
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित सात मरीज मिले हैं. ताजा मामला रायपुर में बीते शनिवार को सामने आया. रायपुर के देवेन्द्र नगर के एक 21 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. यह युवक चार दिन पहले यूके से लौटा था. इससे पहले रायपुर में ही तीन और पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इसके अलावा दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर में कोरोना संक्रमण के 1—1 पॉजिटिव केस मिले हैं. रायपुर व दुर्ग के मरीजों का इलाज रायपुर एम्स व बिलासपुर व राजनांदगांव के मरीजों का इलाज स्थानीय जिला अस्पतालों में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
बिलासपुर: विदेश से लौटने के 40 दिन बाद महिला का पॉजिटिव आया COVID-19 टेस्ट, मचा हड़कंप
COVID-19: लॉकडाउन में सब्जी बेचने वालों ने पुलिस पर तलावार से किया हमला, 2 जवान घायल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 29, 2020, 9:37 AM IST


