Thursday, March 28, 2024
HomestatesChhattisgarhCOVID-19 Update: छत्तीसगढ़ में 36 नए पॉजिटिव केस, कोरोना मरीजों की संख्या...

COVID-19 Update: छत्तीसगढ़ में 36 नए पॉजिटिव केस, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 252 हुई-coronavirus update 36 new patient in chhattisgarh take figure to 252 | raipur – News in Hindi

COVID-19 Update: छत्तीसगढ़ में 36 नए पॉजिटिव केस, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 252 हुई

(सांकेतिक फोटो)

छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 36 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 36 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है.

एक्टिव मरीजों की संख्या जा चुकी 150 के पार
प्रदेश में  एक्टिव मरीजों की संख्या डेढ़ सौ के पार जा चुकी है. जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है. क्योंकि अभी पंजीकृत 1,50,000 के करीब लोगों का छत्तीसगढ़ आना बाकी है. ऐसे में छत्तीसगढ़ की स्थिति कितनी भयावह होगी इस बात का अंदाजा लगाना फिलहाल मुश्किल है.

देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 3867 की मौत
उल्लेखनीय है कि देश में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नए मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,31,868 हो गए. मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक 73,560 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 54,440 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

अब तक संक्रमण से देश में कुल 3,867 मरीजों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 1,577 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 829 मरीजों की मौत गुजरात में हुई है. मध्य प्रदेश में यह संख्या 281 है, पश्चिम बंगाल में 269 और दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 231 है. राजस्थान में संक्रमण के कारण 160 लोगों की मौत हुई, उत्तर प्रदेश में 155 की, तमिलनाडु में 103 की और आंध्र प्रदेश में 56 लोगों की मौत हुई.

ये भी पढ़ें- रेलवे रिजर्वेशन काउंटर में भीड़ तो आई, पर टिकट बुक कराने नहीं, तो फिर…

सुकमा में मुठभेड़, ऑपरेशन पर निकले जवानों ने मार गिराए दो हार्डकोर नक्सली

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 24, 2020, 11:53 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS