उज्जैन। भगवान शिव के प्रिय मास श्रावण की शुरुआत हो चुकी है आज श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रात 2:30 बजे मंदिर के पट खोले गए और भस्म आरती की शुरुआत की गई वैसे तो श्रावण मास मे प्रतिदिन बाबा महाकाल की भस्म आरती अलसुबह 3 बजे शुरू होती है लेकिन आज श्रावण मास के सोमवार के विशेष महत्व के चलते बाबा महाकाल भक्तों को दर्शन देने के लिए आधा घंटा पहले जागे और हजारो भक्तों को भस्म आरती की बैठक व चलित व्यवस्था के अंतर्गत रूप में अपना आशीष भी प्रदान किया। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया कि भस्म आरती की प्रतिदिन की प्रक्रिया के अनुसार ही भगवान वीरभद्र से आज्ञा लेकर चांदी द्वार खोला गया और उसके बाद भगवान का पूजन अर्चन तो हुआ ही लेकिन आज भगवान का पंचामृत स्नान करवाने के साथ ही उन पर केसर युक्त जल अर्पित किया गया और चंदन व भांग से बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार भी किया गया। आज प्रातः भगवान के विशेष श्रृंगार के बाद उन्हें महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भस्म अर्पित की गई इसके बाद चारों ओर जय श्री महाकाल की गूंज गुंजायमान हो गई।*भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव भी हुए भस्म आरती में शामिल*आज सुबह भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए जहां उन्होंने इस दिव्य भस्म आरती के दर्शनों का लाभ लिया और बाबा महाकाल से मनोकामना भी की। याद रहे की उमेश यादव बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं जो कि मौका मिलते ही बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आते हैं। आज भी श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर वे बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे।*ओलंपिक में भारत को ज्यादा से ज्यादा गोल्ड मिले यही कामना – उमेश यादव*मीडिया से चर्चा करते हुए क्रिकेटर उमेश यादव ने कहा कि श्रावण मास के दौरान बाबा महाकाल का दर्शन करना सोने पर सुहागे की तरह है। हमेशा ही मुझे बाबा महाकाल की आरती और यहां की सकारात्मक ऊर्जा अपनी और खींच लाती है। यहां की कमेटी का धन्यवाद जिन्होंने दर्शन की अच्छी से अच्छी व्यवस्था कर रखी है। आपने कहा कि ओलंपिक में जो भी प्लेयर गए हैं वह ज्यादा से ज्यादा गोल्ड जीत कर लाए यही मेरी बाबा महाकाल से कामना है।