थाबालाघाट में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया जिसमें सीआरपीएफ के जवान अपनी ही शादी के दिन दुराचार के मामले में जेल पहुंच गया और उधर जिस युवती से शादी होने वाली थी वह सहपरिवार रिश्तेदार के यहां पर मैरिज लॉन आ गई। शादी के दिन आज 5 मई को हुये इस घटनाक्रम के पश्चात पीड़िता दुल्हन ने परिजनों के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी हैं।
वाईसऑवर- चूंकि सभी जानते हैं कि शादी का रिश्ता दो परिवार के बीच आपस में सहमति होने के पश्चात तय होता हैं और ऐसा ही बालाघाट के लालबर्रा थान अंतर्गत ग्राम बकोड़ा में रहने वाले शुभम राकड़े पिता ताराचंद राकड़े उम्र 30 वर्ष जो कि दिल्ली नोयडा में सीआरपीएफ जवान हैं ने किया था। सीआरपीएफ जवान शुभम व उसके परिजनों ने काल्पनिक नाम प्रीती बैस पिता संतराम बैस उम्र 27 वर्ष निवासी छिदवाड़ा लालबाग तहसील के साथ रिश्ता तय हुआ था। जिनकी शादी आज 5 मई को लालबर्रा के लॉन में होने वाली थी। जिसके लिये दुल्हन हाथो में मेंहदी लगाये हुये परिजनों व रिश्तेदारों के साथ पूरी तैयारी से मैरिज लॉन पहुंची थी। दोपहर में पहुंचने पर लॉन में कोई व्यवस्था नहीं दिखी तब लॉन संचालक से पूछने पर पता चला कि शादी कैंसिल हो गई हैं।परिजनों ने पता किया तो ज्ञात हुआ कि जिस युवक शुभम राकड़े से विवाह होने वाला था वह दुराचार के मामले में गिरफ्तार हो गया और उसे जेल भेजा जा रहा हैं। शादी की खुशी दुल्हन पक्ष के लिये शोक में बदल गई और वे आनन फानन में थाना पहुंचे। थानें मे ज्यादा रिस्पांस नहीं मिलने पर एसपी आफिस पहुंचें और शिकायत दर्ज करायी हैं।
बाईट- अमन बैस दुल्हन का भाई
वाईसऑवर- 2 इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि शुभम राकड़े के खिलाफ उसके साथ में ही नोयडा में यूपी लखनऊ की युवती सीआरपीएफ में पदस्थ हैं। जिसके द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गई है कि आरोपित ने उसके साथ शादी का प्रलोभन देकर दुराचार किया। पिछले महीने बालाघाट लेजाकर कान्हा पार्क में एक लॉज लेजाकर भी दुराचार किया गया हैं। इस शिकायत पर महिला थाना में अपराध दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया हैं। वही दुल्हन पक्ष की ओर से भी एक आवेदन मिला हैं जिसकी जांच की जा रही और जांच के पश्चात मामले में वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
बाईट- विजय डाबर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट