छतरपुर। आजादी के इतने साल बाद बीतने के बाद आज भी गांवो मे छुआछूत से समस्याएं बनी हुई है ,ताजा मामला सटई थाने अतरार गांव का है जहां एक दलित ने हनुमान मंदिर मे पुजारी के माध्यम से प्रसाद चढ़वाया और फिर गांव के कुछ लोगो को बाट दिया ,जिसकी खबर गांव के सरपंच संतोष तिवारी को लगी ,तो उन्होने दलित से प्रसाद खाने पर पांच लोगो का सामाजिक बहिष्कार कर दिया ,गांव वालो का आरोप है कि अब गांव मे सरपंच के आदेश पर उन्हे किसी भी शादी समारोह ,तेहरवीं ,चौक जैसे कार्यक्रमो मे नही बुलाया जाता ,जिससे उन्हे मानसिक प्रताडना झेलना पड रही है ,जिसकी शिकायत उन्हे आज एसपी को दी है ,जिस पर पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जायेगी और जांच के बाद उचित कारवाई की जायेगी।