रतलाम, मध्य प्रदेश में महोन सरकार के राज में आज भी दलित सुरक्षित नही ।दलित युवक को चोरी के शक में पेड़ से बांधकर नंगाकर (पेंट) उताकर बेदर्दी से की पीटाई । पैर कि टूटी हड्डी ।पीडित युवक गुजरात से मजदूरी कर अपने गाँव लोट रहा था ।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ।रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगनी गावँ का पुरा मामला ।पुलिस में शिकायत के बाद आरोपियों पर की कार्रवाई के बाद हुई गिरफ्तारी ।
बाईटः- राकेश खाखा ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक )