बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण को भारत की पहली मेंटल हेल्थ एंबेसडर नियुक्त किया गया है।केंद्र सरकार ने कल मेंटल हेल्थ डे के अवसर पर यह महत्वपूर्ण घोषणा की।
दीपिका पादुकोण ने इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री नड्डा के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। उन्होंने कहा कि वह यह बड़ी जिम्मेदारी पाकर सम्मानित महसूस कर रही हैं।
एंबेसडर के तौर पर, वह केंद्र सरकार के साथ मिलकर देश के लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करेंगी और साथ ही टेली मानस जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को बढ़ावा देने का काम करेंगी।