कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में दीपिका पादुकोण ने रेड कारपेट पर दूसरे दिन Giambattista Valli का डिज़ाइन किया हुआ ग्रीन ट्यूल गाउन पहना था जिसके साथ उन्होंने एक हेयर बैंड भी लगाया हुआ था जिसकी कीमत इनदिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है।
Edited By Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

दीपिका पादुकोण की स्टाइल फाइल्स को फॉलो करने वाली हर फैशन दीवा इस बात को अच्छे से जानती होंगी कि एक्ट्रेस अपने स्टाइल के साथ-साथ अपने कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखती हैं। एक तरफ तो उनके मोनोक्रोम आउटफिट हैं, जिन्हें वह अक्सर ट्रेवल के दौरान पहनना पसंद करती हैं और दूसरी ओर रेड कारपेट पर वह बोल्ड, exaggerated सिल्हूट यानी लॉन्ग टेल गाउन पहनने के लिए जानी जाती हैं। पिछले कुछ सालों में विदेशी सरजमीं पर भी अभिनेत्री के ऐसे ही कुछ लुक्स देखने को मिले हैं, जहां उन्होंने अपनी उपस्थिति से हर किसी को इम्प्रेस कर दिया।
बीते साल यानी 2019 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दीपिका पादुकोण उस समय सुर्ख़ियों में आईं, जब रेड कारपेट पर दूसरे दिन Giambattista Valli लेबल के वॉल्यूमिनस नियॉन ट्यूल गाउन में उनको देखा गया। यह गाउन उनके अब तक के लुक्स से काफी डिफ्रेंट था। अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए दीपिका ने गाउन के साथ पीच कलर का हेयरबैंड भी लगाया हुआ था। लेकिन क्या आप जानते हैं जिस हेयरबैंड को दीपिका ने अपने लुक में कंट्रास्ट देने के लिए लगाया था, वो कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि एक लग्जरी हेयरबैंड है। 32 हजार मोती-12 हजार क्रिस्टल्स के अलावा प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग गाउन पर लिखे हैं ये 8 शब्द
जी हां, दीपिका का यह सिंपल सा दिखने वाला हेयरबैंड लंदन की लग्जरी ब्रांड Emily Baxendale ने डिजाइन किया था। जिसका असली नाम Rosetti है। अगर इस हेयरबैंड की कीमत के बारे में बात करें तो यह 585 पाउंड्स है यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से यह अकेला हेयर बैंड करीब 52338.92 रुपए का है। हालांकि, वो बात अलग है कि दीपिका की इस ड्रेस के साथ यह हेयरबैंड हमें जरा भी रास नहीं आया। नीता अंबानी ने बहू श्लोका मेहता के लिए डिज़ाइन कराया था अब तक का सबसे खास लहंगा, देखिए Photos
वैसे आपको बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन दीपिका ने कुल मिलाकर बैक तो बैक 6 लुक्स चेंज किए थे, जिसमें उनका स्ट्राइप पैंट-सूट हर किसी को काफी पसंद आया था। वैसे आपको दीपिका एक यह बैंड कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
रेकमेंडेड खबरें
कोरोना की गलत रिपोर्ट, बता दिया पॉजिटिव, वकील ने लैब पर ठोका.. एशियन पेंट्स का कोरोना वॉरियर्स के लिए सॉन्ग ‘दुल्हन’ बनी हिना खान, तो बस देखते ही रह गए लोग Maths Puzzles With Answers: आप कर पाएंगे हल ये 5 पजल? ट्राई .. 84 दिन की वैलिडिटी: इस प्लान में है सबसे ज्यादा फायदा NTSE Bihar Result: एनटीएसई बिहार का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें 12वीं के मार्क्स पर इंजीनियरिंग में एडमिशन, राज्य शिक्षा विभ.. रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर श्रीदेवी की छोटी बेटी हुई थी बुरी तर.. MP में मुस्लिम छात्रों को बरामदे में बैठाकर ली गई परीक्षा पहली बार नजर आई 7 सीटर क्रेटा, जानें क्या होगा खास Adv: जूते, सैंडल, कपड़ों की रेंज, 30% तक छूट जब जोफ्रा पर नस्ली टिप्पणी की गयी तो तब सोचा कि क्या मुझे चु.. बिहार बॉर्डर पर नेपाल ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक भारतीय की म.. Live: कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, गहलोत- पायलट कर रहे संबो.. स्पिनरों के लिए भी महत्वपूर्ण है लार, ड्रिफ्ट पाने में मिलती..
Source link