https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizeddeepika padukone style: lifestyle when deepika padukone looks which reminded us of...

deepika padukone style: lifestyle when deepika padukone looks which reminded us of her husband ranveer singh fashion

1/11

दीपिका पादुकोण के वे 10 लुक, जिन्हें देख आ गई रणवीर सिंह की याद

दीपिका पादुकोण के वे 10 लुक, जिन्हें देख आ गई रणवीर सिंह की याद

दीपिका पादुकोण अपने एलिगेंट स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, रणवीर से शादी के बाद से वह अपनी आउटफिट्स को लेकर डेयरिंग चॉइस करने लगी हैं। यही वजह है कि कई बार तो इस हसीना का ऐसा लुक कैमरे में कैद हुआ जिसे देखते ही लगा कि अब दीपिका पर भी रणवीर का असर होने लगा है।

2/11

लेटेस्ट लुक है परफेक्ट एग्जाम्पल

लेटेस्ट लुक है परफेक्ट एग्जाम्पल

दीपिका को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो वह ऊपर से लेकर नीचे तक सीवीड ग्रीन कपड़ों में नजर आईं। अगर बात सिर्फ उनके आउटफिट की होती तो भी चल जाता लेकिन उनके रेट्रो लुक सन ग्लासेस और सॉक्स के साथ हील पहनने का स्टाइल कुछ अजीब ही लगा।

3/11

बॉडीसूट विद हुड

बॉडीसूट विद हुड

कुछ दिन पहले ही दीपिका पादुकोण को रेड कार्पेट पर हटकर लुक में स्पॉट किया गया। उन्होंने Balmain का फुल बॉडीसूट पहना था, जो उनके फिगर को हाईलाइट करता दिखा। लेकिन इसका सबसे हटकर पॉइंट तो ड्रेस का हुड रहा, जिसे देख कई लोग सरप्राइज हो गए।

4/11

पर्पल फेदर गाउन

पर्पल फेदर गाउन

एक अवॉर्ड शो के लिए दीपिका ने पर्पल गाउन सिलेक्ट किया था। इस ऑफ शोल्डर गाउन में सीक्वंस वर्क के साथ ही फेदर्स को भी यूज किया गया था। हालांकि, सबसे ज्यादा अजीब तो दीपिका का सिर पर लिया गया वेल और उनकी क्रंपल्ड सी लग रही स्लीव्स थीं। ऐक्ट्रेस के फैन्स तक को यह लुक बिल्कुल नहीं भाया था।

5/11

Cannes के रेड कार्पेट मोमेंट्स लाया मीम्स की बाढ़

Cannes के रेड कार्पेट मोमेंट्स लाया मीम्स की बाढ़

रणवीर से शादी के बाद जब दीपिका को कान फिल्म फेस्टिवल में शरीक होने का इंविटेशन आया और यहां पर उन्होंने जिस-जिस तरह के लुक्स को ट्राई किया उसने तो मानो मीम्स की बाढ़ ही ला दी।

6/11

लोगों ने कहा.. ये है क्या

लोगों ने कहा..  ये है क्या

दीपिका का यह पूरा लुक ही सुपर वियर्ड लग रहा था। वैसे तो haute couture फैशन के लिहाज से यह अच्छा एक्सपेरिमेंट था, लेकिन आम लोगों की नजरों में यह स्टाइल पूरी तरह खारिज हो गया। लोगों को न तो दीपिका की ओवरसाइज बो वाली ड्रेस अच्छी और न ही उनका ओवरऑल लुक।

7/11

एक और फेल एक्सपेरिमेंट

एक और फेल एक्सपेरिमेंट

दीपिका ने इस लुक में जो एक्सपेरिमेंट किया वह भी फेल ही रहा। बिग रफल गाउन से लेकर ओवर द टॉप हेयर स्टाइल और मेकअप ने उन्हें ब्यूटीफुल की जगह वियर्ड लुक दे दिया।

8/11

ओवर द टॉप ब्लैक आउटफिट

ओवर द टॉप ब्लैक आउटफिट

दीपिका ने एक इवेंट के लिए ऑल ब्लैक चुना तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि वह इस लुक में पहुंचेंगी। उन्होंने अनामिका खन्ना की कस्टम मेड आउटफिट पहनी थी, जिसमें फ्लेयर्ड पैंट्स, सीक्वंड ब्रालेट और रफल केप था। इसमें दीपिका को देख सच में लगने लगा था कि उन पर रणवीर का असर हो रहा है।

9/11

आए ना रणवीर दिमाग में

आए ना रणवीर दिमाग में

सच बताइए दीपिका के ये नियॉन ग्रीन पैंट्स, वाइट टॉप और ओवर साइज लॉन्ग नियॉन जैकेट, ऊपर से रेट्रो ब्लैक चश्मा देख आपको भी रणवीर की याद नहीं आ गई? हमें लगता है आपका जवाब भी हां ही होगा।

10/11

तस्वीर ही सबकुछ कहती है

तस्वीर ही सबकुछ कहती है

अब इस तस्वीर में तो हमें कुछ कहने की ही जरूरत नही है। क्योंकि इसमें रणवीर और उनके बगल में खड़ी दीपिका का फैशन कितना ओवर द टॉप है यह आप खुद देख सकते हैं।

11/11

बाइसिकल शॉर्ट्स ने किया हैरान

बाइसिकल शॉर्ट्स ने किया हैरान

दीपिका के फैशन को फॉलो करने वालों ने भी कभी सोचा नहीं होगा कि वह एयरपोर्ट पर दीपिका को बाइसिकल शॉर्ट्स में स्पॉट करेंगे। लेकिन ऐसा न सिर्फ हुआ बल्कि उसके ऊपर दीपिका के जरिए पहनी गई बिग साइज जैकेट ने भी रणवीर की याद दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online