दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, जिस i20 कार में धमाका हुआ, वह घटना से पहले सुनहरी मस्जिद के पास पार्किंग में करीब तीन घंटे तक खड़ी रही।पुलिस के अनुसार, कार दोपहर 3:19 बजे पार्किंग में आई थी और 6:48 बजे वहां से निकली।
इसके सिर्फ 4 मिनट बाद यानी 6:52 बजे सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ।जांच में सामने आया है कि धमाका कार के पिछले हिस्से (डिक्की) में हुआ और उस समय कार की स्पीड काफी धीमी थी। पुलिस ने कार की ब्लास्ट से पहले की फोटो भी जारी की है। फिलहाल, विस्फोट की प्रकृति और इसमें इस्तेमाल हुए विस्फोटक की जांच विशेषज्ञ टीमें कर रही हैं।


