दिल्ली सरकार ने एक बार फिर दिल्ली में न्यूनतम वेतन को बढ़ाने का फैसला लिया है। पूरे देश में सबसे ज़्यादा ‘minimum wages’ दिल्ली में हैं। 1 अक्टूबर से लागू नई दरों के साथ अब Unskilled workers का न्यूनतम वेतन ₹18,066, Semi Skilled workers का ₹19,929 व Skilled workers न्यूनतम वेतन बढ़कर ₹21,917 हो गया है।एक ओर भाजपा शासित राज्य हैं जहाँ न्यूनतम वेतन दिल्ली की तुलना में आधा है। तो दूसरी तरफ़ @ArvindKejriwal जी की दिल्ली है जहाँ सरकार आम आदमी को सम्मानजनक जीवन देने के लिए हर जरूरी कदम उठाती है।