नई दिल्ली – अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने के प्रस्ताव के बाद, यूरोपीय देश डेनमार्क ने भारत का जोरदार समर्थन किया है। डेनमार्क के राजदूत रासमस एबिल्डगार्ड क्रिस्टेंसन ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अप्रत्यक्ष रूप से जवाब देते हुए कहा कि भारत को ‘डेड इकोनॉमी’ कहना गलत है।
क्रिस्टेंसन ने अपने बयान में कहा, “हम भारत को डेड इकोनॉमी की तरह नहीं देखते हैं, बल्कि यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है।” उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) पर बातचीत चल रही है, जो दोनों पक्षों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब डोनाल्ड ट्रंप, जो अपने पहले कार्यकाल में ‘अमेरिका फर्स्ट’ की नीति के तहत टैरिफ बढ़ाने के लिए जाने जाते थे, फिर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में हैं। ट्रंप ने भारत पर आरोप लगाया था कि वह अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाता है। डेनमार्क के राजदूत का यह बयान भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति और यूरोपीय देशों के साथ बढ़ते व्यापारिक संबंधों को दर्शाता है। यह दिखाता है कि वैश्विक मंच पर भारत की आर्थिक साख लगातार बढ़ रही है।


