https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Friday, December 26, 2025
HomeBreaking Newsदिग्विजय सिंह 25 हजार रुपये का मुरम नहीं डलवा पाते थे, मैं...

दिग्विजय सिंह 25 हजार रुपये का मुरम नहीं डलवा पाते थे, मैं ₹4559 करोड़ 62 लाख के विकास कार्य कर रहा हूं



हरदा। आपने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को मुख्यमंत्री के रूप में देखा है। विकास कार्यों को करवाने के बजाय वे पैसे न होने की बात करते थे। आपने कमल नाथ (Kamal Nath) को भी देखा है। वे भी पैसों का रोना रोते थे। दिग्विजय सिंह 25 हजार रुपये का मुरम नहीं डलवा पाते थे। मैं आज अकेले हरदा जिले में 4 हजार 559 करोड़ 62 लाख रुपये के 122 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहा हूं। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने शुक्रवार को हरदा में आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में प्रदेश के विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। सीएम ने कहा कि हरदा की धरती पर आज एक नया इतिहास रचा जा रहा है। आज मैंने दो सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास किया है, अब इसके बाद हरदा का कोई गांव असिंचित नहीं रहेगा। 100 प्रतिशत गांव में सिंचाई होगी।
73920 किसानों के खेतों में पहुंचेगा पानी : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chauhan ने कहा कि 3517 करोड़ रुपये की लागत से मोरण-गंजाल सिंचाई परियोजना पर काम हो रहा है। इससे हरदा, खंडवा और नर्मदापुरम जिले के 201 गांव के 73920 किसानों के खेतों में पानी पहुंचेगा। अमर शहीद इलाब सिंह के नाम पर 720 करोड़ रुपये की माइक्रो उद्वहन परियोजना शुरू कर रहे हैं, जिससे 118 गांवों में सिंचाई का पानी पहुंचेगा। कांग्रेस 16 प्रतिशत ब्याज पर किसानों को कर्ज देती थी, हमारी सरकार आज शून्य प्रतिशत पर कर्ज दे रही है।
3 साल में किसानों को दिये ₹2.72 लाख करोड़ : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था 10 दिन में कर्ज माफ कर दिया जाएगा, लेकिन सबका कर्ज माफ नहीं किया। इससे किसानों के सिर पर ब्याज की गठरी चढ़ गई थी। मेरी भाजपा सरकार ने 2200 करोड़ रुपये का ब्याज भरा। फसल बीमा योजना के तहत विगत 3 वर्षों में ₹20 हजार करोड़ किसानों के खातों में डाले गए। पूरे मध्य प्रदेश में 3 साल में ₹2.72 लाख करोड़ अलग-अलग योजनाओं के तहत अन्नदाताओं के खातों में डाले गए हैं।
प्रधानमंत्री जी ने बदली किसानों की किस्मत : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसानों को 6 हजार रुपये दे रहे हैं, मैं भी 6 हजार दे रहा हूं। इस तरह किसानों को हर महीने 1 हजार रुपये मिल रहे हैं, वहीं किसानों के घर की बहनों को भी हर महीने 1 हजार रुपये दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से हर गांव में पाइप लाइन बिछ रही है। हर घर टोंटी वाले नल से जल पहुंचाया जाएगा, बहनों को पानी के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।
बहनें नहीं रहेंगी लाचार, हर महीने कमाएंगी 10 हजार : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि मेरी बहनों को लाचार नहीं रहने दूंगा, पैसों के लिए मोहताज नहीं रहने दूंगा, हर बहन को अभी मिल रहे 1000 को 3 हजार तक किया जाएगा। बहनों की आय हर महीने 10 हजार रुपये करके ही मैं दम लूंगा।
सभी को जमीन, सभी को घर बनाकर देंगे : शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती में कोई भी गरीब बिना धरती, बिना मकान के नहीं रहेगा, जिसके पास जमीन नहीं है उसे पट्टा दिया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाकर दिये जा रहे हैं, लेकिन जिनके नाम उस लिस्ट में छूट गए हैं उनके लिए मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की गई है, फॉर्म भरे जा रहे हैं, सभी को घर दिया जायेगा।
450 में गैस सिलेंडर : सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बहनों को गैस सिलेंडर भी 450 रुपये में दूंगा, बड़े बिजली बिलों को स्थगित किये जा रहे हैं, करंट बिल में सिर्फ 100 रुपये ही देना होगा।
हरदा को दी सौगातें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरदा पर कई सौगातें बरसाईं। उन्होंने कहा कि पंचायत का प्रस्ताव पारित होने पर हंडिया का नाम नाभिपट्टनम रखकर उसे नगर परिषद बनाया जाएगा। हरदा में जुड़े 5 नए वार्डों में लगभग ₹5 करोड़ की लागत से नए विकास कार्य कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने ₹266 करोड़ की लागत की 42 सड़कें और पुल-पुलियों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां पर ₹36.49 लाख के अत्याधुनिक सुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल का निर्माण किया जा रहा है। सीएम राइज स्कूलों में लैब, लाइब्रेरी, प्लेग्राउंड, स्मार्ट क्लास के साथ ही घर से स्कूल और स्कूल से घर छोड़ने के लिए बस भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang

slot gacor

slot pusatwin

slot depo 10k

slot bet 200

pusatwin slot

slot thailand

slot bet 100

slot bet kecil

slot depo 10k

slot depo 10k

spaceman slot

slot777

slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam