ग्वालियर,ट्रैफिक महिला एसआई और ऑटोमोबाइल कारोबारी के बीच विवाद,वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,कारोबारी मुकेश अग्रवाल की गाड़ी पर लगी थी काली फिल्म और हूटर,जिसे देख ट्रैफिक महिला एसआई सोनम पाराशर ने रोकी थी कारोबारी की गाड़ी,कारोबारी ने अपना रौब और रसूख दिखाकर एसआई को धमकाया,कहा – एसपी को बताओ मेरी गाड़ी का नंबर,नहीं कटेगा चालान,बिना चालान और हूटर हटाए कारोबारी अपनी गाड़ी को लेकर हुआ रवाना,उक्त घटनाक्रम का वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल,मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया,विवेकानंद चौराहा की घटना,गाड़ी के नंबर के आधार पर की जा रही है चालानी कार्रवाई,
वायरल वीडियो