Friday, March 29, 2024
HomestatesBundelkhandDM ने किया हवाई पट्टी का निरीक्षण

DM ने किया हवाई पट्टी का निरीक्षण


ललितपुर। जिलाधिकारी, अन्नावि दिनेशकुमार ने हवाई पट्टी का निरीक्षण किया।मौके पर उप जिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर द्वारा प्रस्तावि हवाई पट्टी के पुनरुद्धार एवं विकास हेतु ली जाने वाली भूमि के मूल्यांकन के सम्बंध में बताया कि इस एयरपोर्ट के विस्तार हेतु लगभग 106.740 हे0 भूमि अधिग्रहीत की जाएगी, जिसमें लगभग 969626600 रु0 व्यय होने की संभावना है, इसमें में ललितपुर बाहर हद (शहरी) में 38.410 हे0 के लिए 564627000 रु0, रोडा ग्रामीण में 5.500 हे0 के लिए 49720000 रु0, चंदेरा ग्रामीण में 0.770 हे0 के लिए 22638000 रु0 तथा सिवनी खुर्द ग्रामीण में 62.060 हे0 के लिए 332641600 रु0 व्यय होने की संभावना है। बताया गया कि मुख्यमंत्री के द्वारा देश के अत्यन्त पिछड़े बुन्देखण्ड क्षेत्र के समग्र विकास की सरकार की प्रतिबद्धता के क्रम में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया की प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार ललितपुर एयरपोर्ट को प्रथम चरण में ।.72.विकास के वायुयानों हेतु सैद्वान्तिक अनुमोदन प्रदान किया गया है। ।72 से 78 शीट के विमान हैं, जिसमें 72 से 78 यात्रियों को ले जाया जा सकता है।एयरपोर्ट के विकास के साथ-साथ जनपद में महरौनी तहसील के सैदपुर में बल्क ड्रग पार्क का विकास किया जा रहा है तथा डिफेंस कोरिडोर से कनेक्टिविटी भी की जाएगी, जिससे जनपद में पर्यटन के विकास में अभूतपूर्व सहयोग एवं रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।मौके पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर को हवाई पट्टी के विकास हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण करने के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS