https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Home The World does Trump ask for China to win re-election? What is the truth | तो क्‍या ट्रंप ने दोबारा चुनाव जीतने के लिए चीन से मांगी है मदद? क्‍या है सच

does Trump ask for China to win re-election? What is the truth | तो क्‍या ट्रंप ने दोबारा चुनाव जीतने के लिए चीन से मांगी है मदद? क्‍या है सच

0

वॉशिंगटन: कोरोना संकट से बुरी तरह जूझ रहे अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President) नवंबर में होने जा रहे राष्‍ट्रपति चुनावों (US Presidential Election) के लिए दम-खम से जुटे हुए हैं. दोबारा अपनी जीत को पक्‍का करने के लिए वो लंबे समय से जमकर प्रयास कर रहे हैं. इसे लेकर एक नई बात सामने आई है. राष्ट्रपति पद के चुनाव में दोबारा जीतने के लिए उन्‍होंने पिछले साल जापान में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन के अपने समकक्ष शी जिनपिंग (Xi Jinping) से मदद मांगी थी. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने अपनी नई किताब में इस बात का दावा किया है.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर एकता कपूर के खिलाफ आपराधिक शिकायत, दिया ये रिएक्‍शन!

व्‍हाइट हाउस ने कहा किताब में गोपनीय सूचनाएं हैं 
व्हाइट हाउस ने कहा है कि बोल्टन की आगामी किताब में ”गोपनीय सूचनाएं” हैं और न्याय विभाग ने इस किताब के प्रकाशन पर अस्थायी रोक लगाने की मांग की है.  ”द रूम व्हेयर इट हैपन्ड : अ व्हाइट हाउस मेमोयर” नाम की इस किताब के अंश द न्यूयॉर्क टाइम्स, द वाशिंगटन पोस्ट और द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बुधवार को छापे हैं.

इस किताब के 23 जून से दुकानों में मिलने की उम्मीद है. बता दें कि राष्ट्रपति ने पिछले साल बोल्टन को बर्खास्त कर दिया था. ट्रंप ने बुधवार को द वॉल स्ट्रीट जर्नल से कहा, ”वह झूठा है. व्हाइट हाउस में हर कोई जॉन बोल्टन से नफरत करता है.” 

राष्ट्रपति ने फॉक्स न्यूज को एक साक्षात्कार में कहा कि बोल्टन ने ” अत्यधिक गोपनीय सूचना”  सार्वजनिक की हैं. उन्होंने यह भी कहा, ”और उनके पास इसके लिए मंजूरी भी नहीं है.” 

अपनी किताब में बोल्टन ने यह भी आरोप लगाया है कि जब शी ने पिछले साल ट्रंप को बताया कि चीन उइगर मुसलमानों को बड़ी संख्या में नजरबंद करने के लिए बंदी शिविर बना रहा है तो ट्रंप ने कहा कि उन्हें ऐसा करना चाहिए.

क्‍या जारी रहेगा चीन के खिलाफ ट्रंप का सख्‍त रवैया 
अपनी किताब में बोल्टन ने संदेह जताया है कि क्या ट्रंप द्वारा चीन के खिलाफ अपनाया गया कड़ा रुख चुनावों तक टिका रहेगा. उन्होंने लिखा, ”सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि क्या ट्रंप का चीन को लेकर मौजूदा रुख चुनाव वाले दिन तक बना रहेगा? ट्रंप प्रेजीडेंसी दर्शन, रणनीति या नीति पर आधारित नहीं है. यह ट्रंप पर आधारित है. यह उन लोगों खासतौर से चीनी यथार्थवादियों के लिए सोचने का वक्त है जिन्हें पता है कि ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में क्या करेंगे.” 

बोल्टन ने दावा किया कि ट्रंप ने जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर 29 जून 2019 को ओसाका में एक बैठक के दौरान दोबारा राष्‍ट्रपति बनने के लिए चुनाव में चीनी राष्ट्रपति से मदद मांगी थी. बोल्टन ने कहा, ”ओसाका में 29 जून को हुई बैठक में शी ने ट्रंप से कहा कि अमेरिका-चीन के संबंध दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि कुछ (बिना नाम लिए) अमेरिकी नेता चीन के साथ नए शीतयुद्ध की बात करके गलत टिप्पणियां कर रहे हैं.” 

उन्होंने लिखा, ”मुझे नहीं मालूम कि शी का इशारा डेमोक्रेट्स की ओर था या अमेरिकी सरकार के कुछ लोगों की तरफ लेकिन ट्रंप ने फौरन मान लिया कि शी का मतलब डेमोक्रेट्स से है. ट्रम्प ने सहमति जताते हुए कहा कि डेमोक्रेट्स में चीन के प्रति शत्रुता का भाव है.” 

बोल्टन ने कहा, ”इसके बाद बातचीत अचानक से आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर पहुंच गई जिसमें चीन की आर्थिक क्षमता की ओर इशारा किया गया और शी से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया कि वह जीत जाएं.” 

बिडेन ने कहा, ट्रंप ने अमेरिकियों को बेच दिया 
इस किताब के अंश प्रकाशित होने के तुरंत बाद डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार जो बिडेन ने ट्रंप की आलोचना की है.  पूर्व उपराष्ट्रपति बिडेन ने कहा, ”आज हमें जॉन बोल्टन से मालूम चला कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने राजनीतिक भविष्य की रक्षा करने के लिए अमेरिकी लोगों को बेच दिया. उन्होंने चीन के नेता शी जिनपिंग से कथित तौर पर सीधे दोबारा चुनाव जीतने में मदद मांगी.” 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैली मैकनैनी ने एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ” इस किताब में कई गोपनीय सूचनाएं हैं जो अक्षम्य हैं. पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को भी यह समझना चाहिए कि ऐसी किताब में अमेरिका की सरकार की अत्यधिक गोपनीय सूचनाएं होना अस्वीकार्य है जो प्रकाशित हो रही है. यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. इसकी समीक्षा नहीं की गई है.” 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang

slot gacor

slot pusatwin

slot depo 10k

slot bet 200

pusatwin slot

slot thailand

slot bet 100

slot bet kecil

slot depo 10k

slot depo 10k

spaceman slot

slot777

slot depo 10k slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam slot88
Exit mobile version