डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने होटल में लगाई झाड़ू

मंत्री जी Dr. Virendra Kumar का अंदाज ही निराला है.. डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने होटल में लगाई झाड़ू* #मौका था व्यापारियों और समाजसेवियों द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का…जहां व्यापारियों, समाजसेवियों के द्वारा एक निजी होटल में मंत्री जी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था । सम्मान के दौरान मंच के नीचे फूलों की पंखुड़ियां बिखरी पड़ी थी जिसे देखकर मंत्री जी को रहा नहीं गया और वे मंच से नीचे आए और खुद झाड़ू लगाने लगे सभी लोग उनसे आग्रह करते रहे लेकिन मंत्रीजी कहां मानने वाले थे उन्होने जब तक पूरी सफाई नहीं कर दी तब तक झाड़ू नहीं छोड़ी…#अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है… और लोग उनकी सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं हालांकि उनकी सादगी का यह पहला वीडियो नहीं है.. वह अपनी साधारण पृष्ठभूमि को नहीं भूलने के लिए जाने जाते हैं. और लो प्रोफाइल रहना उनकी खासियत रही है उन्हें अक्सर स्कूटर चलाते और टायर पंचर ठीक करने वालों से बात करते, बूट पॉलिश करने वालों की दुकानों पर उनसे बात करते हमेशा देखे जाता रहा है..#केंद्रीय मंत्री होने के बाद भी वे बिना सुरक्षा क्षेत्र में घूमते रहते हैं। डॉ. वीरेंद्र कुमार जमीन से जुड़े नेता हैं और वह कहीं भी बाइक, स्कूटर और पैदल घूमते मिल जाते हैं। यहां तक की सब्जी लेने भी पहुंच जाते हैं। वे लोगों से लगातार संवाद करते रहते हैं। आमजन से उनका सीधा जुड़ाव है।#गौरतलब हो कि 8 बार के सांसद वीरेंद्र कुमार ने टीकमगढ़ (सुरक्षित) सीट से लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है, इससे पहले उन्होंने सागर लोकसभा सीट का 4 बार प्रतिनिधित्व किया. नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में भी वह केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रह चुके हैं…

https://www.no2politics.com/wp-content/uploads/2024/07/VID-20240720-WA0003.mp4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here