lifestyle alia bhatt to karisma kapoor wear rainbow dresses
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/7
बॉलीवुड पर छाया Rainbow स्टाइल

गर्मी भी अपने चरम स्तर पर है और लॉकडाउन भी जल्द ही खत्म होने वाला है। जहां कुछ ऑफिसेस अभी भी 33% स्टाफ के साथ काम कर रहे हैं तो वहीं महिला कर्मचारी इन दिनों अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर परेशान है। जी हां, दुविधा तो इस बात की है कि जैसे ही हम और आप गर्मियों की शॉपिंग करते, वैसे ही कोरोना वायरस ने बीच में आकर सारा खेल खराब कर दिया, ऐसे में करें तो क्या करें। हालांकि जब तक हम हैं आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप अगर चाहें तो Rainbow ड्रेसेस के साथ खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
2/7
समर के लिए परफेक्ट है Rainbow फैशन

गर्मियों के मौसम में हम सभी हल्के रंग-बिरंगे फ्लोरल प्रिंट वाले कपड़ों को पहनना पसंद करते हैं। जो दूसरों की आंखों को सुकून देने के साथ-साथ हमारे ऊपर अच्छे भी लगे। इसी तर्ज पर आजकल Rainbow ड्रेसेस को खूब पसंद किया जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी अपने सिंपल से लुक को इन ड्रेसेस के साथ स्टाइलिश बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहीं।
3/7
आलिया भट्ट

फैशन क्वीन आलिया भट्ट यूं तो सूट से लेकर साड़ी तक सभी में कमाल की लगती हैं, लेकिन पिछले दिनों दिवा को वाइट हील्स की एक जोड़ी के साथ पहनने के लिए कट-स्लीव रैप-स्टाइल समर Rainbow ड्रेस में स्पॉट किया गया। कर्ली हेयर्स, न्यूड टोन मेकअप में आलिया का यह लुक एकदम कमाल का था।
4/7
करिश्मा कपूर

अगर आपको अभी तक यह लग रहा है कि आलिया ही पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने Rainbow ड्रेस का फैशन बढ़ाया तो करिश्मा कपूर की इस मैक्सी ड्रेस को लेकर आपका क्या ख्याल है। करिश्मा ने दोस्तों के साथ एक ब्रुक पार्टी के लिए गुलाबी पंप वाली इस ड्रेस को पहना था।
5/7
अनन्या पांडे

यदि मल्टीकोल आपको ज्यादा पसंद नहीं है, तो आपके लिए अनन्या पांडे की यह दो रंगों वाली प्रिंट ड्रेस एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। सिंपल मेकअप के साथ आप इसे समर फैशन में काफी आराम से स्टाइल कर सकती हैं।
6/7
दीपिका पादुकोण

horizontal stripes वाली दीपिका पादुकोण की ड्रेस को देखकर क्या कहती हैं आप? समर फैशन को ध्यान में रखते हुए स्टाइल की गई दीपिका की यह ड्रेस हर लिहाज से एकदम परफेक्ट है। मिनिमल मेकअप के साथ खुलेबाल उनके इस लुक में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
7/7
कटरीना कैफ

कटरीना कैफ एक ऐसी एक्ट्रेस हैं वह जो कुछ भी पहनती हैं, हर ड्रेस में कमाल की नजर आती हैं। सिंपल से ब्लैक के साथ प्लीटेड रेनबो-हाइट वाली स्कर्ट में कटरीना हर बार की तरह काफी ग्लैमरस लग रही हैं।
Source link