राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में रहने वाली एक महिला के दोनो हाथ उसके ससुर ने खोलते गर्म तेल में डाल दिए।महिला के मुताबिक उसके पति की मौत करंट लगने से तीन साल पहले हो चुकी थी। पति की मौत के बाद अपने बच्चों के साथ नरसिंहगढ़ में ही अलग रहने लगी। ससुर जो पंडा जी है जिनको देवी देवता आते हैं व माताजी के मंदिर के सामने धाम लगाते हैं महिला भी मंदिर दर्शन करने गई, ससुर पंडा जी ने उसे बुलाया व कहा कि तुझे भूत चुड़ैल लगे हैं जिसका इलाज कर देता हू उसके बाद गर्म खोलते तेल में हाथ डलवाए महिला के हाथ बुरी लगाकर इलाज करते है। अपनी देवता होने की सत्यता साबित करने ससुर ने अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर पहले महिला के गले में चेन बांधकर मंदिर के सामने कढ़ाई रख उसे गर्म कर खोलते तेल में हाथ डलवाए महिला के दोनो हाथ बुरी तरह झुलस गए। महिला की मौसी की लड़की ने मायके वालो को सूचना दी व नरसिंहगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस ने ससुर सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। १- बाइट -पीड़ित महिला