Friday, April 26, 2024
HomestatesUttar Pradeshe-साहित्य आजतक का आज तीसरा दिन, ये दिग्गज करेंगे शिरकत - E...

e-साहित्य आजतक का आज तीसरा दिन, ये दिग्गज करेंगे शिरकत – E sahitya aajtak 2020 third day 24 may writer singer corona warriors lockdown

  • चेतन भगत, सुरेंद्र मोहन पाठक रहेंगे मौजूद
  • मनोज तिवारी, पियूष मिश्रा सजाएंगे महफिल
  • मालिनी अवस्थी और मैथिली ठाकुर भी होंगी शामिल

साहित्य प्रेमियों को समर्पित आजतक के विशेष ई-संस्करण ‘साहित्य आजतक’ का आज तीसरा और आखिरी दिन है. साहित्य आजतक के पहले दिन अनूप जलोटा, हंस राज हंस, हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, जावेद अख्तर जैसे दिग्गज शामिल हुए थे, वहीं दूसरे दिन उपन्यासकार असगर वजाहत, गीतकार प्रसून जोशी, अमीष त्रिपाठी जैसे दिग्गज लेखक शामिल हुए.

दोपहर 3 बजे से शुरू हो रहे ई-साहित्य आजतक के आखिरी दिन रविवार को भी कला, साहित्य और संगीत जगत के दिग्गज शामिल हो रहे हैं. तीन बजे कोरोना वॉरियर्स इस खास कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस शो की मॉडरेटर नेहा बाथम होंगी. इस खास प्रोग्राम में प्रवीण कुमार, आईपीएस, मेरठ रेंज, हरिनारायणचारी मिश्रा, डीआईजी(सिटी) इंदौर-मध्य प्रदेश, डॉक्टर राकेश कुमार मिश्र, डीएसपी गाजियाबाद, डॉक्टर शरद सिंघी, ईएनटी स्पेशलिस्ट और डॉक्टर श्रुति मलिक से बातचीत की जाएगी.

अपने पसंदीदा फनकारों से सवाल पूछने के लिए यहां क्लिक करें

शाम 4 बजे ई-साहित्य आजतक को अपने सुरों से सजाने मशहूर बाल गायिका मैथिली ठाकुर आ रही हैं. इस शो की मॉडरेटर श्वेता झा हैं. शाम 4 बजकर 30 मिनट पर दिग्गज क्राइम फिक्शन राइटर सुरेंद्र मोहन पाठक शम्स ताहिर खान के साथ बातचीत करेंगे.

मनोज तिवारी भी होंगे शामिल

शाम 5 बजे कॉमेडियन सलोनी गौर और चेष्टा सक्सेना हंसी के ठहाके लगवाने आ रही हैं. इस शो की मॉडरेटर नेहा बाथम हैं. शाम 5 बजकर 30 मिनट पर दिग्गज भोजपुरी गायक और सांसद मनोज तिवारी अपने सुरों से ई-साहित्य आज तक को सजाने आ रहे हैं. उनके साथ बातचीत करने के लिए श्वेता सिंह मौजूद रहेंगी.

मालिनी अवस्थी सजाएंगी सुरों की महफिल

शाम 6 बजे बेहद दिग्गज अभिनेता, लेखक, कवि और संगीतकार पीयूष मिश्रा ई-साहित्य आजतक की शान बढ़ाएंगे. उनके साथ बातचीत करेंगे श्वेता सिंह. शाम 6 बजकर 30 मिनट पर मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी अपने सुरों से ई महफिल सजा सकती हैं. उनके साथ बातचीत के लिए नेहा बाथम मौजूद रहेंगी.

शाम 7 बजे ई-साहित्य आजतक में प्रसिद्ध राइटर डायरेक्टर नीरज पांडेय आ रहे हैं. इस खास शो के मॉडरेटर शम्स ताहिर खान होंगे. बेस्ट सेलर राइटर और जाने-माने कलमकार चेतन भगत भी ई-साहित्य में शिरकत कर रहे हैं. उनसे अंजना ओम कश्यप बातचीत करेंगी.

यहां क्लिक कर देखें पूरा शेड्यूल देखें..

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS