बालाघाट के लांजी के पितकोना पुलिस चौकी के अंतर्गत केरझरी के घने जंगल में पुलिस हॉकफोर्स और नक्सलीयों के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई. जिसमे हार्डकोर 2 ईनामी नक्सली मार गिराए गये. वही कुछ नक्सली को गोली लगने से उनके घायल होने की सू
जानकारी मुताबिक लोकसभा चुनाव के चलते हॉक फोर्स सर्चिंग पर थी.इस बीच मुखबिर से दर्जन से अधिक हथियारबंद नक्सलीयों के होने की सूचना सामने आयी.जहा आमने सामने की मुठभेड़ मे 2 नक्सली मार गिराए गये. देर शाम का घटनाक्रम होने से अन्य नक्सली घने जंगल का फायदा उठाते हुए भागने मे सफल हो गये.जवानों ने सजन्ती उर्फ़ क्रांति DVCM 29 लाख रूपये की इनामी और रघु उर्फ़ शेरसिंह ACM 14 lakh रूपये इनामी नक्सली मारे गये है. जिनके पास से 1 AK 47 और 1 बारह बोर तथा भारी मात्रा मे नक्सली सामग्री बरामद की गई है. कुछ घायल भी हैं। अभी सर्चिंग चल रही है,वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुच कर शव बरामद करने मे जुटे है. इस पूरी घटना की पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने पुष्टि की है।
बालाघाट कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा की बाइट