Friday, March 29, 2024
HomeUncategorizedenergy drink at home: Energy Drink At Home : दिनभर बने रहना...

energy drink at home: Energy Drink At Home : दिनभर बने रहना चाहते हैं एनर्जेटिक तो आजमाएं ये ड्रिंक – best energy drink at home know the recipe in hindi

Somendra Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

दिनभर काम करते रहने के कारण अगर आप शाम को बहुत थके हुए से फील करते हैं तो आप अपने आपको एनर्जेटिक बनाने के लिए कुछ ऐसी ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं जो आपको थोड़ी ही देर में पर्याप्त ऊर्जा की पूर्ति करके एक्टिव कर देगी और आप अपने बाकी बचे हुए ऑफिस या घर के काम को भी बड़ी आसानी से पूरा कर सकेंगे।

आज हम आपको एक ऐसी ही खास ड्रिंक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बनाना बेहद आसान है और इसको बनाने के लिए आपको केवल फूड शॉप और ग्रॉसरी शॉप पर जाने की जरूरत पड़ेगी। तो चलिए बिना देर किए हुए इस ड्रिंक की खासियत के बारे में जानते हैं और फिर उसे बनाने की विधि के बारे में भी आपको विस्तारपूर्वक बताया जाएगा।

केला और चॉकलेट पाउडर से तैयार होगी ये ड्रिंक

NBT

इस ड्रिंक को तैयार करने के लिए केला और चॉकलेट पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। इन दोनों ही खाद्य पदार्थों में भरपूर मात्रा में कैलोरी पाई जाती है जो आपको एनर्जेटिक बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर सकती है। अगर बात की जाए केले की तो 100 ग्राम केले में लगभग 89 कैलोरी, वहीं 100 ग्राम चॉकलेट पाउडर में 228 कैलोरी मौजूद होती है। यह मात्रा आपके शरीर को पर्याप्त ऊर्जा देने के लिए काफी मानी जाती है। इतना ही नहीं, आप इसे सुबह ऑफिस जाने से पहले या फिर वर्क फ्रॉम होम पर बैठने से पहले भी पी सकते हैं। साथ ही साथ शाम को ड्रिंक के रूप में भी आप इसका सेवन कर सकते हैं। चलिए अब इसे बनाने की विधि के बारे में जानते हैं।



सामग्री – 1 गिलास ड्रिंक के लिए

  • 1 केला
  • 1 कप दूध
  • 1 चम्मच चॉकलेट पाउडर

बनाने की विधि


  • सबसे पहले एक केला लें।
  • उसके छिलके को साफ कर इसे छोटे-छोटे भागों में काट लें।
  • अब इसे एक ग्राइंडर में डालें और ऊपर से दूध और चॉकलेट पाउडर को मिलाएं।
  • अब ग्राइंडर को करीब 5 मिनट तक चलाएं।
  • जब आपकी ड्रिंक तैयार हो जाए तो इसे एक गिलास में निकाल लें और इसका सेवन करें।

यह भी पढ़ें : अंगूर का सेवन करने से होते हैं ये 7 बेहतरीन फायदे


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS